शराबी पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला, घायल
फिरोजाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार शाम बच्चों को पीटने का विरोध करने पर पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। घायल पति को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव मोडा
अस्पताल में मौजूद घायल


फिरोजाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार शाम बच्चों को पीटने का विरोध करने पर पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। घायल पति को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव मोडा निवासी शिवकुमार यादव की पत्नी सीमा सोमवार शाम बच्चे की पिटाई कर रही थी। यह देख शिवकुमार बच्चे को बचाने पहुंचा था। आरोप है कि तभी गुस्साई पत्नी सीमा ने अपने पति शिवकुमार पर ही चाकू से हमला कर दिया। चाकू शिवकुमार के चेहरे पर लगा। जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल परिजन उसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने घायल को भर्ती कर उपचार दिया। घायल शिवकुमार ने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिवकुमार का आरोप है हमले के वक्त उसकी पत्नी सीमा शराब के नशे में थी और बच्चों की पिटाई कर रही थी जब वह बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़