Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 11 अगस्त (हि.स.)।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को अजमेर के लायंस भवन, वैशाली नगर में प्रोजेक्टर के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों और संदेश का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उनके मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा की तानाशाही और चुनाव आयोग की धांधली के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वे इस अभियान को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने बीएलए और पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची का गहन निरीक्षण कर गड़बड़ियों को उजागर करने और फर्जी नाम जोड़ने से रोकने का आह्वान किया।
अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर करने की जरूरत बताई। वहीं, अजमेर डेयरी अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने गड़बड़ी की थी, जिसकी शिकायत पर जांच जारी है और सच्चाई जल्द सामने आएगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, नाथूराम सिनोदिया, द्रोपदी कोली, गुलाम मुस्तफा, नौरत गुर्जर, शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेडिया, लक्ष्मी बुंदेल, कमल वर्मा, सर्वेश पारीक, आरिफ खान, प्रिंस ओबीडाया, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, सौरभ बजाड, सत्यनारायण बटेसर, संजय जोशी, सुरेश भडाना, राजेश ओझा, रवि दग्दी सहित कई जिला, ब्लॉक और मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष