Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय राजस्थान की टीम द्वारा लॉरेन्स विश्नोई गैंग व अन्य गैंगस्टरों के विरूद्ध लगातार धरपकड के लिए अभियान जारी है। जिसके चलते एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर एवं स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर, पंजाब टीमों द्वारा नवाशहर, जालंधर पंजाब में हुये ग्रेनेड धमाके एवं 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के लगभग दिल्ली एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश में धमाका कर संगीन वारदात की योजना को अंजाम देने से पूर्व ही आरोपितों को जयपुर व टोंक जिले से धर दबोचा व पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
विगत 07 जुलाई 2025 को नवाशहर जालन्धर में दहशत फैलाकर अवैध वसूली हेतु लॉरेन्स विश्नोई गैंग के गुर्गा ने शराब की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर संगीन वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये। वांछित कुख्यात आरोपितों को जिला जयपुर व टोंक से दस्तयाब किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एम.एन. ने बताया कि स्पेशल ऑपरेश्न सैल अमृतसर पंजाब में दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपितों की तलाश के लिए जयपुर रेंज व अजमेर रेंज रवाना किया गया था।
उक्त टीम द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए जयपुर शहर व टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में जान की परवाह ना करते हुए कठोर परिश्रम कर वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में आसूचना संकलन कर कडी मेहनत से उक्त वारदात मे वांछित शिवम उर्फ बिट्टू पुत्र संजीव यादव जाति यादव निवासी सेमइकापुरा पंचायत सराय रसूलपुर पुलिस थाना बलूआ जिला चांदोली उत्तर प्रदेश, जितेन्द्र चौधरी पुत्र भागचन्द चौधरी जाति जाट निवासी आकोडिया पुलिस थाना निवाई जिला टोंक , संजय पुत्र बुद्धराम जाति नायक निवासी नवरंगदेसर पुलिस थाना शेरगढ जिला हनुमानगढ , सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमण्डल जाति चीर निवासी आलमगीर कपूरथला पंजाब, सोनू पुत्र राजू पासवान जाति पासवान निवासी खास दरबार कोदरवा कपूरथला पंजाब इस प्रकार छह वांछित अभियुक्तों को दस्तयाब किया गया, जिसमें से 01 नाबालिग है। इन्हें पंजाब से आयी स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर पंजाब पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया। आरोपितों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ये लोग लॉरेन्स विश्नोई गैंग से जुडे हुए है। जिनका हेण्डलर जिशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जिसने मुम्बई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर व पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान व गोपी नवाशहरिया पंजाब आपस में जुडे हुए है। जो देश् के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों व स्थानीय नवयुवको को रूपयों का लालच देकर सम्पर्क कर घटना को अंजाम देते है। जीशान अख्तर से अभियुक्त इन्स्टाग्राम एवं अन्य ऑनलाईन एप से जुडे हुये है। जिशान अख्तर ने ही अभियुक्तों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था। जिसे अभियुक्तों ने नवाशहर जालन्धर पंजाब में ब्लास्ट कर दहशत फैलायी थी। ब्लॉस्ट के बाद अभियुक्त राजस्थान आ गये थे। जीशान अख्तर ही अभियुक्तों को ऑनलाईन एप द्वारा निर्देश् देता था। जिसने अभियुक्तों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लगभग दिल्ली एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश में धमाका कर बडी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश