रिटायर्ड बीएसए ने भतीजे पर साथियाें संग मकान कब्जा करने का लगाया आराेप
बरेली, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने अपने ही सगे भतीजे और मोहल्ले के एक युवक पर मकान पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़
बारादरी


बरेली, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने अपने ही सगे भतीजे और मोहल्ले के एक युवक पर मकान पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में कल देर शाम तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने साेमवार काे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि फालतूनगंज निवासी शैलेन्द्र सिंह, वर्तमान में नोएडा में रहते हैं। वे निजी कार्य से बीती मंगलवार को बरेली आए थे। आरोप है कि उनका सगा भतीजा योगेश परिवार सहित उनके बरेली वाले मकान में रह रहा है और बीते शनिवार काे उनके कमरे के बाहर आकर उन्हें गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यूपी डायल 112 नम्बर पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले योगेश भाग गया। बाद में बारादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।

पीड़ित रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी का आराेप है कि भतीजे के जाने के बाद मोहल्ले का रहने वाला सरन उनके घर में घुस आया और पुलिस के सामने ही धमकी दी कि यह मकान छोड़कर चले जाओ। आरोप है कि सरन और योगेश मिलकर मकान पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर गुण दाेष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार