बुजुर्ग ने केन नदी में छलांग लगा की खुदकुशी
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुजुर्ग ने केन नदी में छलांग लगा की खुदकुशी


बांदा, 11 अगस्त (हि.स.)। घर से निकले बुजुर्ग ने पुल से केन नदी मे छलांग लगा दिया। उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मटौध थाना क्षेत्र के भूरागढ स्थित पुल से 75 वर्षीय बुजुर्ग ने सोमवार की सुबह नदी में छलांग लगा दिया। पानी कम होने की वजह से वह पत्थरो में गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे मल्लाहों ने उसे पानी से बाहर निकाला मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॅाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पौत्र सतीश सिंह ने शव की शिनाख्त दयाराम पुत्र झगडू निवासी सर्वोदय नगर के रूप में किया। सतीश ने बताया कि वह कोयला खदान से रिटायर्ड था। उसे पेंशन मिलती थी। वह घर से अलग रह था। उसके तीन पुत्र थे। जिसमें डेढ माह पहले पुत्र रामचंद्र की गाजिया बाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि मृतक के दो पत्नी थी। पहली पत्नी का बेटा फूलचंद्र आवास विकास में रहता है। वह रोडबेज में संविदा पर बस चलाता है। तीसरा पुत्र कुंजबिहारी दिल्ली में रह कर वाच मैन का काम करता है। दो पत्नियों और बेटे की मौत से दयाराम अकेलेपन और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक सोमवार की सुबह घूमने के बहाने घर से निकल गया। उसने यह घटना अंजाम दी। चौकी प्रभारी भूरागढ सत्येद्र मिश्रा ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। अकेलेपन से उसने यह घटना अंजाम दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह