Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब विधानसभा कमेटियों से पूर्व मंत्री को हटा दिया है। इनके स्थान पर दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवा ने एक अहम फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान को विधानसभा की क्वश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी साल 2025-26 से बाहर कर दिया है। अब उनकी जगह राजपुरा की विधायक नीना मित्तल को कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
बीती 19 जुलाई को अनमोल गगन मान ने अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अगले दिन पार्टी प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अनमोल गगन मान को मना लिया था। फिर अनमोल ने इस्तीफा वापस ले लिया था।
इस बीच स्पीकर ने यह कार्रवाई करते हुए तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मृत्यु की वजह से खाली हुई एक अन्य कमेटी में कुछ समय पहले मंत्री पद से हटाए गए अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल को नामजद किया गया है।
विधानसभा की तरफ से बीती रात जारी आदेश में लिखा है कि स्पीकर की तरफ से पंजाब विधानसभा के नियम 183 के अधीन यह कार्रवाई की गई है। इसमें कमेटी में शेष समय के लिए अनमोल गगन मान की जगह नीना मित्तल को मनोनीत किया है। इसी तरह 27 जून 2025 को तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मौत हो गई थी, जिससे कारोबार कमेटी की एक सीट खाली हो गई थी। उनकी जगह पर अब कुलदीप सिंह धालीवाल को नियुक्त किया गया। स्पीकर ने विधानसभा के नियम 180(3) के तहत यह कार्रवाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा