मनीकर्ण में 412 ग्राम चरस के साथ यूपी के दो युवक गिरफ्तार
कुल्लू, 10 अगस्त (हि.स.)। मनीकर्ण थाना क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुंखरा के समीप नाका चेकिंग के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा न
मनीकर्ण में 412 ग्राम चरस के साथ यूपी के दो युवक गिरफ्तार


कुल्लू, 10 अगस्त (हि.स.)। मनीकर्ण थाना क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस चौकी जरी की टीम ने डुंखरा के समीप नाका चेकिंग के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल गंगवार (33), पुत्र मंगल सेन निवासी गंगवार एनक्लेव, कर्मचारी रोड, योगेश गैस एजेंसी गोदाम के पास, बरेली (उत्तर प्रदेश) और आशुतोष मिश्रा (26), पुत्र रमन कुमार, निवासी अमरपाली एम्पायर, रिपब्लिक एबिस, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह