Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नागौर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के कुचेरा में बीती देर रात अजमेर-नागौर हाईवे पर दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे मौके पर पहुंचे कुचेरा थाना अधिकारी सुनील चौधरी ने वाहनों को साइड में कर खुलवाया।
उन्होंने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक महेंद्रनाथ (निवासी हिंगोनिया, अजमेर) हादसे से करीब दो घंटे पहले बुटाटी टोल से गुजरा था, जहां बैरिकेड हटाने को लेकर टोलकर्मियों से उसकी बहस हुई थी। टोल मैनेजर कमाल जैदी के अनुसार चालक ने बैरिकेड को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया और टोलकर्मियों से बहस की। इसी दौरान पीछे से आई कुछ कारों के यात्रियों ने भी उसे रास्ते में साइड नहीं देने को लेकर टोका। सीसीटीवी फुटेज में यह वाक्या रिकॉर्ड हुआ है। थानाधिकारी चौधरी के अनुसार रात में कुचेरा बाइपास पर मेड़ता से नागौर की तरफ जा रहा महेंद्रनाथ का ट्रेलर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर से टकरा गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कुचेरा सीएचसी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित