नालंदा में अवैध शराब छापामारीअभियान के तहत विदेशी शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार
नालंदा, 10 अगस्त (हि.स.) जिला मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को एक सफल छापामारी कार्रवाई की गई। यह छापामारी राजगीर अनुमंडल अंतर्गत ग्राम – मोरा, पोस्ट – मैयार, था
पुलिस गिरफ्त में बरामद शराब


नालंदा, 10 अगस्त (हि.स.)

जिला मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को एक सफल छापामारी कार्रवाई की गई।

यह छापामारी राजगीर अनुमंडल अंतर्गत ग्राम – मोरा, पोस्ट – मैयार, थाना – छबीलापुर, जिला – नालंदा में की गई।इस कार्रवाई के दौरान रामपुकार कुमार, पिता – विजय साव नामक एक युवक को दो बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की के साथ होम डिलीवरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से विदेशी शराब की अवैध आपूर्ति में संलिप्त था।

उसकी निशानदेही पर मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित उसके घर में छापामारी की गई जहां एक कमरे से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब मसलन इंपीरियल ब्लू व्हिस्की – 40 बोतल मैकडॉवेल’स व्हिस्की – 11 बोतल आइकॉनिक व्हाइट व्हिस्की – 24 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की – 8 बोतल किंगफिशर बियर – 38 पीस बरामद की गई है।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त शराब राज्य में निषिद्ध है एवं बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्णत: प्रतिबंधित है। सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।यह सफलता मद्यनिषेध विभाग की सतत निगरानी, खुफिया सूचना संकलन तथा प्रतिबद्ध कार्रवाई का परिणाम है। इस प्रकार की छापेमारी भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी ताकि जिले को अवैध शराब के जाल से पूर्णत: मुक्त किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे