एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,10 एटीएम कार्ड तथा 11 हजार नकद बरामद
गाजियाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। थाना अंकुर विहार पुलिस ने रविवार को एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड तथा 11100 नकद बरामद किए हैं। एसीपी अंकुर विहार एपी सिंह ने
आरोपी पुलिस गिरफ्त में


गाजियाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। थाना अंकुर विहार पुलिस ने रविवार को एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड तथा 11100 नकद बरामद किए हैं।

एसीपी अंकुर विहार एपी सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को एक युवक एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन से रुपये निकालने गया था। तभी वहां पर कुछ युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 11हजार 900 रुपये निकाल लिए थे। इस सम्बंध में युवक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी थी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

उन्होंने बताया कि रविवार को थाना अंकुर विहार पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए टीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों में सुहैल निवासी डाबर तालाब, सुहैल गाड निवासी गिरी मार्केट थाना लोनी व समीर उर्फ छोटे निवासी गिरी मार्केट एक मीनार मस्जिद थाना लोनी हैं। जिन्हें गढी कट्टैया अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि साहब हम लोग मिलकर लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर रूपये निकाल लेते हैं और इसी से अपने महंगे शौक पूरे करते है । साहब दाे दिन पहले भी हमने खन्ना नगर में स्थित एचडीएफसी बैक के एटीएम से एक लडके का एटीएम कार्ड बदला था जिससे हमने राम पार्क स्थित सेंट्रल बैक ऑफ इंण्डिया एटीएम से 11 हजार 900 रुपये निकाले थे । ये जो एटीएम कार्ड भी हमारे पास है वे सभी हमने इसी तरह इकठ्ठे किये हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली