जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । बारादरी क्षेत्र के हरूनगला गांव में दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। हमले में महिला का बायां पैर टूट गया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरा
बारादरी


बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । बारादरी क्षेत्र के हरूनगला गांव में दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। हमले में महिला का बायां पैर टूट गया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हरूनगला निवासी विन्देश्वरी पत्नी सतीश चन्द्र ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर अरविन्द्र सिन्हा पुत्र रमेश चन्द्र सिन्हा, भूरा उर्फ संदीप पाठक पुत्र राजेश पाठक और तीन अज्ञात लोग कब्जा करने पहुंचे। विरोध करने पर अरविन्द्र और संदीप ने लात-घूंसों से हमला कर दिया।

पीड़िता ने किसी तरह थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। बारादरी पुलिस ने कल देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने रविवार काे बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार