Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। बस्सी में संचालित सीमन स्टेशन में सोमवार को सैक्स सोर्टेड सीमन तैयार करने वाली अत्याधुनिक लैब का उदघाटन होगा। इसका उद्घाटन समारोह टोंक रोड पर स्थित आरसीडीएफ सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड के चैयरमैन डॉ. मिनेश शाह पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, शासन सचिव, पशुपालन एवं गोपालन डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज मौजूद रहेगी।
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस दौरान बस्सी में एफएसबी के प्रबंधन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर सैक्स सोर्टेड और पारंपरिक सीमेन उत्पादन के लिए स्थापित सैक्स सोर्टिंग मशीनों का वर्चुअली उदघाटन किया जाएगा। इसके अलावा बांसवाड़ा में डेयरी प्लांट का कार्य पूर्ण करने के लिए एनडीडीबी ऋण की स्वीकृति व बस्सी में बायो गैस प्लांट की स्थापना एवं संचालन के लिए तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश