Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि जयपुर पुलिस हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव को परीक्षा से चार दिन पहले पेपर मिल गया था। जिसने अपने बेटे भरत के साथ ही आरोपित सत्येंद्र यादव और रवींद्र सैनी को पेपर पढ़वाया था। जहां भरत यादव लिखित परीक्षा में पास हो गया, लेकिन फिजिकल परीक्षा नहीं दे पाया। वहीं सत्येंद्र यादव और रवींद्र सैनी ने लिखित और फिजिकल परीक्षा पास कर ली और दोनों का चयन भी हो गया। सत्येंद्र यादव कांस्टेबल था और उसने 12वीं रैंक हासिल की है। जबकि रवींद्र सैनी को 156वीं रैंक मिली है। वहीं सत्येंद्र यादव को एसओजी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा एसआई भर्ती में 156वीं रैंक लाने वाले फरार रवींद्र सैनी की तलाश की जा रही है।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि राजकुमार यादव ने सरकारी शिक्षक कुंदन पंड्या से पेपर लिया था। एसओजी कुंदन पंड्या को 5 जून 2025 को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि कुंदन आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा का नजदीकी रहा है। उसने कटारा से पेपर हासिल कर आगे बेचा। कुंदन पंड्या राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कन्याला घाटा (डूंगरपुर) में अध्यापक है।
उन्होंने बताया कि लीक पेपर पढ़कर एसआई भर्ती में 12वीं रैंक लाने वाला सत्येंद्र यादव जयपुर ग्रामीण पुलिस लाइन में बतौर प्रोबेशनर एसआई तैनात था। उससे पूछताछ में सामने आया कि हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव ने परीक्षा से चार दिन पहले पेपर हासिल किया था। अपने बेटे भरत यादव के साथ ही उसने रवींद्र सैनी और सत्येंद्र को भी पेपर पढ़वाया था। अब एसओजी रवींद्र सैनी की तलाश में जुटी है। इस मामले में अब तक 54 ट्रेनी एसआई सहित कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं राजकुमार यादव से पेपर पढ़कर एसआई भर्ती में 156वीं रैंक लाने वाला रवींद्र सैनी सीकर शहर पुलिस लाइन में बतौर प्रोबेशनर एसआई तैनात है। आरोपित सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एसओजी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा और फरार हो गया। एसओजी का कहना है कि पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द से जल्द रविन्द्र सैनी को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल आरोपित राजकुमार यादव और भरत यादव को 12 अगस्त तक रिमांड पर है।
भरत यादव को बनना था एसआई
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव से पूछताछ में सामने आया कि उसके बेटे के दबाव में उसने पैसे देकर पेपर खरीदा था। बेटा भरत यादव दबाव बना रहा था कि उसे एसआई बनना है। इस पर राजकुमार ने अपने दोस्त कुंदन को पैसा देकर पेपर लिया। इसके बाद पेपर अपने दूध वाले को भी बेच दिया। राजकुमार ने बड़ी रकम कुंदन कुमार को पेपर के लिए दी थी। इस पैसे का बोझ उतारने के लिए उसने अपने दूध वाले को पेपर की बात बताई। दूध बेचने वाले ने खुद के बेटे रविन्द्र सैनी के लिए राजकुमार यादव को पैसे देकर पेपर लिया। राजकुमार ने अपने परिचित सतेन्द्र को भी मोटी रकम लेकर पेपर बेच दिया।
राजकुमार यादव जांच में सहयोग नहीं कर रहा
पीएसओ राजकुमार यादव और उसका बेटा भरत यादव दोनों रिमांड पर चल रहे हैं। राजकुमार यादव से एसओजी पूछताछ कर रही है,लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं बेटा स्वीकार कर चुका है कि पिता से पेपर मंगवाया था, जिसे पढ़कर परीक्षा में पास हुआ। लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था। भरत यादव सतेन्द्र और रविन्द्र को पहले से जानता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश