प्रयागराज: युवक के आत्महत्या मामले में एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
प्रयागराज,10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के युवक की आत्महत्या मामले में रविवार को पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जबकि इस मामले में फरार चल रहे
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने की फोटो


प्रयागराज,10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के युवक की आत्महत्या मामले में रविवार को पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जबकि इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित संजय बस चालक है। जबकि इस मामले में शाहिल सोनकर की गिरफ्तारी के लिए टीम ​गठित की गई है।

उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के करबला में किराये पर रहने वाली मध्य प्रदेश के सीधी जनपद जिले के बड़ौना गांव निवासी पूजा वर्मा ने सूचना दिया कि उसके भाई विशाल वर्मा उर्फ शनि वर्मा पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर बस चालक संजय और स्थानीय नागरिक शाहिल सोनकर ने उसके भाई के साथ अभद्रता की। जिससे आहत होकर उसने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की गई। पुलिस टीम ने संजय को रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि वादनी की तहरीर पर वर्ष 2023 में इसी थाने में शाहिल सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें शाहिल जेल गया था, हालांकि बाद में छूटकर आया तो उसने बदला लेने के लिए ही वादिनी के भाई के साथ अभद्रता एवं मारपीट की गई थी। फरार शाहिल सोनकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल