मंडावली हत्याकांड का खुलासा, मां ने ही की थी शराबी बेटे की हत्या
बिजनौर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में बीती सात अगस्त को हुई अशोक (32) की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। घटना की आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की मां मुन्नी देवी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ध
पुलिस हिरासत में मां मुन्नी देवी


बिजनौर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में बीती सात अगस्त को हुई अशोक (32) की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। घटना की आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की मां मुन्नी देवी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, खून से सने कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मंडावली थाना क्षेत्र के गांव श्यामीवाला निवासी अशोक की हत्या की जांच एसओजी और स्थानीय पुलिस कर रही थी। इस दौरान पता चला कि मृतक अशोक शराब पीकर घर आकर परिवार के साथ झगड़ा करता था। कुछ समय पहले युवक ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ अनैतिक कार्य किया था। सामाजिक कलंक के कारण पीड़ित महिला ने न तो यह बात परिवार को बताई और न ही किसी से शिकायत की, बल्कि इस घटना को लेकर वह काफी घुटन महसूस कर रही थी।

सात अगस्त की रात को जब पति खाना खाने के बाद घर से बाहर सोने चला गया और बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था। देर रात नशे में धुत बेटा अशाेक घर लौटा और फिर से अनैतिक कार्य करने की कोशिश की। इससे गुस्साई मां ने सोते समय धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। आराेपित महिला काे गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र