Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 10 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिला के डबवाली शहर में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रविवार को परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में हरजिंद्र सिंह के बेटे सोनू ने बताया कि उसके पिता शनिवार रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए गए थे।
इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके पिता घर के निकट ही एक गली में बेसुध हालत में पड़े हैं,जिस पर वह मौके पर पहुंचा और अपने पिता को संभाला। उसके पिता के सिर से खून बह रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि रंजिशन उसके पिता की हत्या की गई है। सोनू का कहना है कि उसके पिता की हत्या कर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सोनू का आरोप है कि पहले उसके भाई संदीप पर 9 जुलाई को हमला हुआ था। इस हमले में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था और एक सप्ताह के बाद उसकी बठिंड एम्स में मौत हो गई। सोनू का आरोप है कि उसके परिवार को लगातार धमकियां भी मिल रही थी। इसी कड़ी में एक साजिश के तहत उसके पिता की हत्या की गई है। उसने बताया कि उसके भाई के हत्यारोपियों द्वारा उसके एक अन्य भाई वीरेंद्र पर भी झूठा मामला दर्ज करवाने की कोशिश की गई थी।
साले की लव मैरिज के चलते संदीप पर हुआ था हमला
संदीप के साले ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से लव मैरिज की थी। युवती के परिजनों को संदेह था कि संदीप भी इस मामले में शामिल है और उसने ही अपने साले की मदद की है, जिसके चलते वे संदीप से रंजिश रखने लगे। 9 जुलाई को उसके भाई संदीप सिंह काम से घर जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर हथोड़े से हमला कर दिया था और इलाज के दौरान 16 जुलाई 2025 को उसकी मौत हो गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma