सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग को छत से फेंकने का आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 10 अगस्त (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा की निवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंकने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम पी
दुष्कर्म का आरोपित


हरिद्वार, 10 अगस्त (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा की निवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंकने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी के गांव के एक युवक व अन्य 02 युवक उसकी नाबालिग बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में उठाकर ले गए। पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकड़े जाने के डर से उसे मकान की छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। शिकायत पर थाना पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

प्रकरण दो अलग अलग समुदायो से संबधित होने के साथ नाबालिग से जुड़ा होने के कारण अत्यधिक संवेदनशील था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस अधीक्षक देहात के नेेतृत्व में कई टीमें गठित की।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के अनुसार पुलिस टीमों ने साक्ष्य अवलोकन व मैनुअल पुलिंसिंग करते हुए आज रविवार को मुख्य आरोपित को घटना के 15 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन पथरी से दबोचने में सफलता हासिल की। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। गिरफ्तारअरविन्द पुत्र सुशील निवासी धनपुरा थाना पथरी उम्र-19 वर्ष के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला