बीच बचाव के दौरान विधवा की मौत
हमीरपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक में दो युवकों के मध्य हुए विवाद के बाद उलाहना देते समय विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देखकर राखी बांधने आई विधवा बहन बीच बचाव करने लगी। बीच बचाव के दौरान
बीच बचाव के दौरानराखी बांधने आई विधवा की मौत


हमीरपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक में दो युवकों के मध्य हुए विवाद के बाद उलाहना देते समय विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देखकर राखी बांधने आई विधवा बहन बीच बचाव करने लगी। बीच बचाव के दौरान दूसरे पक्ष की महिलाओं ने उसे धक्का दे दिया। इससे वह चबूतरे से टकराकर घायल हो गई। उपचार के लिए परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा