Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के पास बहन की ससुराल से राखी बंधवा कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल में टकरा कर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कौशांबी जिले के कनवार मजरे ननका का पुरवा गांव निवासी मंजीत यादव(19) पुत्र विजयपाल, अंकुश यादव (20) पुत्र हरिश्चंद्र चचेरे भाई थे। वहीं साथ में गुलामीपुर गांव निवासी मौसेरा भाई अनिल यादव(22) पुत्र जयपाल तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर शनिवार की शाम खखरेरु थाना क्षेत्र के तेंदुवा गांव बहन की ससुराल रिश्तेदारी में गये थे।
वह़ां से कौशांबी लौटते समय कनवार-रक्षपालपुर सड़क मार्ग पर स्थित खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया मोड़ के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोंटे आईं। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि बिजली के खंभे से तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार युवक टकरा गये। मोटरसाइकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। इसके चलते सिर में गंभीर चोट आने से तीनों युवकों की मौत हुई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार