लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ में आये हुए लाभार्थी बढ़-चढ़कर नेत्रदान संकल्प पत्र भर रहे
जैसलमेर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 में आये हुए लाभार्थी बढ़-चढ़कर नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर दान कर आँखों के मोती, अमर रहेगी जीवन ज्योति के कथन को सार्थक कर रहे हैं। अभी तक 204 लाभार्थियों ने नेत्रदान क
लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ में आये हुए लाभार्थी बढ़-चढ़कर नेत्रदान संकल्प पत्र भर रहे


जैसलमेर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 में आये हुए लाभार्थी बढ़-चढ़कर नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर दान कर आँखों के मोती, अमर रहेगी जीवन ज्योति के कथन को सार्थक कर रहे हैं। अभी तक 204 लाभार्थियों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे है जिसमें उन्होंने अपनी सम्पूर्ण जानकारी संबन्धित प्रपत्र में भरकर उपलब्ध कराई है। नेत्रकुम्भ प्रबन्धकों द्वारा मृत्यु की दशा में सम्पर्क सूत्र व आवश्यक प्रमाण पत्र भी दानदाता को उपलब्ध कराया जा रहा है।

रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 मीडिया प्रभारी विजय अग्रवाल के अनुसार अब तक नेत्रकुम्भ महाजाँच शिविर में 1890 लोगों का पंजीयन हुआ, 1450 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा ओर 1365 लोगों को दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गई है। आज आयोजन समिति के महासचिव खेताराम लीलड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल विश्नोई ओर चश्मा फैक्ट्री के मुख्य प्रबन्धक एमडी राजगोपालन ने अभी तक कि प्रगति का प्रतिवेदन भी वीडियो सन्देश के माध्यम से आमजन की जानकारी के लिए प्रेषित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव