Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की महुआडीह पुलिस ने एक अपहृत नाबालिग लड़की काे सकुशल बरामद करते हुए चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि मामला छह अगस्त का है। यहां रहने वाले पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी किसी के बहकावे में आकर घर से कहीं चली गई है। पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार की लड़की करीब आठ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी नरगिस खातून के संपर्क में आई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया और फिर बातचीत शुरू हो गई। करीब एक महीने पहले नरगिस उनके घर भी आई और फिर उसे अपने साथ बलिया ले गई।
एसपी ने बताया कि नरगिस ने अपने पिता मोहम्मद अलाउद्दीन और दो बहनों नगमा और आयशा बेगम के साथ मिलकर साजिश रची। इसके तहत उन्हाेंने लड़की को बहला-फुसलाकर छह अगस्त को बलिया बुलाया। यहां से नरगिस अपनी बहन और पिता की मदद से लड़की को अपने घर संता नंबर 8, बस्ती बर्नपुर, थाना हीरापुर, जिला बर्धमान, आसनसोल, पश्चिम बंगाल ले गई। पुलिस ने चारों आरोपिताें नरगिस खातून, उसके पिता मोहम्मद अलाउद्दीन, बहन नगमा और आयशा बेगम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक