पत्नी के अवैध संबंध और बेटे के व्यवहार से टूटे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मामा से अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर बेटे के खिलाफ भ
सांकेतिक फोटो


बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मामा से अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर बेटे के खिलाफ भी गंभीर बातें कहीं है। पुलिस ने मौके से दो मोबाइल बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी सुरेश गौतम ने बताया कि बाकरगंज पुलिस चौकी के तिकोनिया मस्जिद के पास रहने वाला 45 वर्षीय एजाज हुसैन मूलरूप से दिल्ली के सीलमपुर का निवासी था। वे सिलाई का काम करते था। तीन दिन पहले ही दिल्ली से बरेली आए थ। रविवार दोपहर अपने कमरे में गया और पंखे के कुंडे से चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। जब तक लोग दौड़े, उनकी मौत हो चुकी थी।

एजाज के परिवार में पत्नी मैनाज और तीन बेटे इंतयाज, दानिश व सुभान दिल्ली में ही रहते हैं। इंतयाज और दानिश नौकरी करते हैं। पुलिस को मौके से मिले एक मोबाइल में एजाज का आज रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने पत्नी मैनाज पर अपने मामा जावेद के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। साथ ही बेटे दानिश पर घर का ताला लगाकर बाहर रखने की बात भी कही।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बरेली पहुंचने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार