Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 10 अगस्त (हि.स.)। खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग ने अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बजरी का अवैध खनन करने पर खनन कर्ताओं पर 16.85 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
खनिज अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की आकस्मिक चेकिंग के दौरान अवैध खननकर्ता के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कोलायत तहसील के हाडला भाटियान क्षेत्र में खातेदारी भूमि में बजरी के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर खनिज विभाग के तकनीकी कर्मचारी रमेश गहलोत, खनिकार्यदेशक-2 संतोष डूडी व हल्का पटवारी हाडला भाटियान वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से संबंधित क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मौके पर हल्का पटवारी ने बताया कि उक्त भूमि खातेदारी है, जिसके खातेदार क्रमशः जगमाल सिंह, छैलूसिंह व नारायणी कंवर है। उक्त भूमि में खनिज विभाग की ओर से खनन को लेकर कोई स्वीकृति जारी नहीं की गई है। लिहाजा बजरी खनन को अवैध मानते हुए उक्त खातेदारों के खिलाफ 2 लाख 80 हजार 8 सौ टन खनिज बजरी का मौका पंचनामा बनाया गया और 16.85 करोड़ की शास्ति लगाई गई। पुरोहित ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव