धूमधाम से मनाया गया मेवाड़ में लोक आराध्य सगसजी का जन्मोत्सव
धूमधाम से मनाया गया मेवाड़ में लोक आराध्य सगसजी का जन्मोत्सव


धूमधाम से मनाया गया मेवाड़ में लोक आराध्य सगसजी का जन्मोत्सव


उदयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। मेवाड़ के लोक आराध्य सगसजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को विभिन्न स्थानकों पर हर्षोल्लास से मनाया गया। उदयपुर शहर के सर्वऋतु विलास स्थित प्रमुख स्थानक पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी जो देर रात तक रही।

पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि इस अवसर पर बावजी को भव्य शृंगार धराया गया जिसमें स्वर्ण व रजत बरक, चांदी का डंका, मोठड़ा, इमली, चंद्रमा, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल सहित पारंपरिक प्रतीकों से सजाया गया। प्रातः 9:30 बजे ज्योति प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दिनभर मंदिर में खीर, फल, मिठाइयों सहित विविध प्रसाद भक्तों को पंक्तिबद्ध वितरण किया गया। मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों के पादुकाओं को व्यवस्थित ढंग से संभालने की सेवा भी भक्त मंडल द्वारा की गई। महिला श्रद्धालु समूहों ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई, जो खास आकर्षण का केंद्र रही। उदियापोल गेट से लेकर गुलाबबाग रोड, सर्वऋतु विलास तक पूरे क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया। आयोजन में सगसजी रोड व्यापार मंडल, उदियापोल रोड एसोसिएशन, सारंग बाजार व्यापार संघ सहित कई संगठनों ने सहभागिता निभाई।

पुजारी धर्मनारायण दशोरा ने बताया कि शनिवार 2 अगस्त को भी जन्मोत्सव शृंगार दर्शन खुले रहेंगे, जिससे शुक्रवार को दर्शन से वंचित श्रद्धालु लाभ ले सकेंगे। शनिवार रात मंदिर परिसर में राजस्थानी रजवाड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। रविवार 3 अगस्त को बाल रूप शृंगार के साथ जन्मोत्सव समारोह का समापन होगा।

इधर, कंवरपदा महल स्थित सगसजी महाराज बख्तावर सिंह कारोही के स्थानक पर भी जन्म उत्सव पर रात्रि को आंगी की गई व भजन संध्या का आयोजन किया गया। यज्ञ भी हुआ। आयोजन में संरक्षक शक्ति सिंह कारोही, अध्यक्ष गणपत सोनी व भक्त जन शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता