एपीएस अखनूर ने सीबीएसई क्लस्टर-18 अंडर-14 बॉयज़ फुटबॉल टूर्नामेंट में कांस्य पदक किया अपने नाम
एपीएस अखनूर ने सीबीएसई क्लस्टर-18 अंडर-14 बॉयज़ फुटबॉल टूर्नामेंट में कांस्य पदक किया अपने नाम


अखनूर, 1 अगस्त (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर ने ओम प्रकाश बंसल मॉडर्न स्कूल, गोबिंदगढ़ (पंजाब) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-18 फुटबॉल टूर्नामेंट (2025-26) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 (लड़के) वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में क्षेत्र के 32 प्रसिद्ध स्कूलों ने भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। एपीएस अखनूर की युवा फुटबॉल टीम ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पहले मुकाबले में टीम ने नॉरवुड स्कूल, बलाचौर को शानदार तरीके से 3-0 से हराकर अपने इरादे साफ कर दिए।

इसके बाद टीम ने दोहबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कड़े मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा के खिलाफ एपीएस अखनूर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में टीम का सामना किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल माहिलपुर से हुआ।

दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना और संयम का परिचय दिया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सका जिससे मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। दुर्भाग्यवश एपीएस अखनूर फाइनल में जगह नहीं बना पाया लेकिन कुल अंकों के आधार पर टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि में कोच ऋतिक मनहास की मेहनत और मार्गदर्शन ने अहम भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह