Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। द बाइक ग्रास फील्ड जयपुर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि संगठन का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह आगामी 2 अगस्त 2025 को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अधिवेशन में भारत के लगभग 27 राज्यों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्य हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुजी सुशील गोस्वामी जी महर्षि भृगु पीठ एवं राष्ट्रीय संयोजक सर्वधर्म संसद होंगे। इसके अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश