युवा वैश्विक स्वस्थ पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं - डीएसएस
युवा वैश्विक स्वस्थ पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं - डीएसएस


जम्मू, 1 अगस्त (हि.स.)। डोगरा सदर सभा रिच हार्वेस्ट स्कूल बारी ब्राह्मणा डोगरा एचआर के सहयोग से स्कूल, शास्त्री नगर और डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने डोगरा सदर सभा द्वारा हर साल 5 मई को आयोजित की जाने वाली नियमित गतिविधि आओ पक्षियों को पानी पिलाये में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज 1 अगस्त 2025 को डोगरा हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर, रिच हार्वेस्ट स्कूल, बारी ब्राह्मण, डोगरा लॉ कॉलेज, डोगरा डिग्री कॉलेज और डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बारी ब्राह्मण में सम्मान समारोहों की एक श्रृंखला आयोजित की।

डॉ. अरविंदर सिंह अमन पूर्व अतिरिक्त सचिव जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी और अतिरिक्त महासचिव डोगरा सदर सभा मुख्य अतिथि थे। डोगरा सदर सभा के उपाध्यक्ष गंभीर देव सिंह चरक ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि डोगरा सदर सभा के वित्त सचिव नरेंद्र सिंह जम्वाल सम्मानित अतिथि थे निदेशक रुचि चरक और रिच हार्वेस्ट स्कूल की प्रिंसिपल अनीता भाटिया डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. समर देव सिंह चरक डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की समन्वयक गीतिका सहगल, डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की निदेशक बेला ठाकुर, डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ. श्रीवास्तव, डोगरा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विकेश शर्मा प्रिंसिपल थे।

अध्यक्ष मंडल में डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र भी मौजूद थे। समारोह में बोलते हुए डॉ. अरविन्दर सिंह अम्न ने प्रारंभ में भाग लेने वालों को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता