Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। ‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर इस बार जयपुरवासी दौड़ के ज़रिए दोस्ती निभाएंगे... प्रकृति माँ से। ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ का आयोजन 3 अगस्त को कूकस स्थित लोहागढ़ रिसोर्ट में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल फिटनेस को बढ़ावा देना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाना है।
इस मेगा इवेंट में 21, 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल की गई है। विशेष बात यह है कि दौड़ के दौरान प्रतिभागी कूकस के जंगलों में पौधों के बीज गिराते हुए दौड़ेंगे, जिससे हर कदम पर हरियाली का संदेश भी साथ चलेगा। आयोजन की थीम ‘Friendship with Nature’ को मूर्त रूप देने के लिए जयपुर रनर्स क्लब और इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (IIEMR) ने त्रिमूर्ति बिल्डर्स के सहयोग से कमर कस ली है।
जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर्स मुकेश मिश्रा और रवि गोयनका के नेतृत्व में आयोजन समिति तैयार की गई है। क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया और एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि यह दौड़ स्वास्थ्य और प्रकृति दोनों के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतीक बनेगी। रन का मार्ग लोहागढ़ रिसोर्ट से शुरू होकर छापरड़ी गांव की ओर जाएगा और फिर वापस रिसोर्ट लौटेगा। रन से पहले सी-स्कीम स्थित त्रिमूर्ति डिविनिटी में शुक्रवार और शनिवार को बीब वितरण किया जाएगा। क्लब के सचिव निपुन वाधवा और कोषाध्यक्ष आस्था पारीक ने बताया कि आयोजन में सैकड़ों प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश