अजित अरोरा की 'रेड लेटर' का इंतजार खत्म, 9 अगस्त को ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
निर्देशक अजीत अरोरा और फ़िल्म रेड लेटर पोस्टर


फिल्ममेकर अजीत अरोरा की बहुचर्चित मिनी-फीचर फिल्म 'रेड लेटर' अब ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध है। यह 9 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई इस थ्रिलर ड्रामा को न सिर्फ आलोचकों की तारीफ मिली है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भी इसकी कहानी, निर्देशन और सिनेमाई प्रस्तुति को खूब सराहा है। 'रेड लेटर' एक ऐसे सामाजिक मुद्दे पर रोशनी डालती है, जिसे समाज अक्सर अनदेखा करता आया है। फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि एक गहरी और जरूरी बात भी कहती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है।

अजीत अरोरा, जो 'रेड लेटर' के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता हैं, ने इस फिल्म को एक बेहद जरूरी सामाजिक कथा बताया है, जिसे उन्होंने पूरी संवेदनशीलता और समर्पण के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। अजीत अरोरा ने कहा, यह महज़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक गहराई से भरा अनुभव है। हर सीन, हर फ्रेम को बेहद ध्यान से गढ़ा गया है, ऐसा कि वो सीधे दर्शकों के दिल को छू सके।

फिल्म की एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सामना उसके अतीत के एक ऐसे राज़ से होता है जो समाज में आज भी ज़िंदा है। खामोशी, पीड़ा, घुटन और न्याय पाने की जद्दोजहद के बीच यह कहानी एक ज़रूरी सवाल उठाती है। फिल्म में म्यूज़िक का भी अहम रोल है। खासकर जावेद अली की आवाज़ में फिल्माया गया एक गीत जो इस फिल्म के इमोशनल टोन को और गहराई देता है।

फिल्म 'रेड लेटर' को अब तक सात से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में ऑफिशियल सेलेक्शन, नॉमिनेशन या अवॉर्ड का सम्मान मिल चुका है। इसकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा अब भी जारी है, और भारत में भी यह फिल्म सिनेप्रेमियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। फिल्म 'रेड लेटर' 9 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारू मी पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का ज़रिया बनेगी, बल्कि एक अहम सामाजिक मुद्दे को उजागर कर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

___________

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे