सिरसा: रानियां में चोरों का आतंक, चार दुकानों के तोड़े ताले
सिरसा: रानियां में चोरों का आतंक, चार दुकानों के तोड़े ताले


सिरसा, 1 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिला के कस्बा रानियां में चोरों ने खूब आतंक मचाया और एक साथ चार दुकानों के ताले तोडक़र नकदी व सामान चुरा लिया। बेखौफ चोरों ने पुलिस थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया। सुबह दुकानदारों को घटना का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

स्थानीय दुकानदारों ने शुक्रवार को बताया कि चोरों ने पुलिस थाना के निकट सौरव मेडिकल स्टोर सबसे पहले अपना निशाना बनाया। इसके बाद डीएन इंटरप्राइजेज से लैपटॉप चुरा लिया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राजू मेडिकोज से भी गल्ले में रखी नकदी और सामान चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद चोरों ने भगत सिंह चौक के नजदीक सिंगला स्वीट्स को निशाना बनाया। दुकान के ताले तोडक़र कुछ नकदी व सामान चुरा कर ले गए। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

रानियां पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर रामपुर थेड़ी में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। साथ ही पास की टाइल फैक्ट्री से भी नकदी और एसी चुरा लिया गया। इन घटनाओं से शहर और ग्रामीण इलाके के लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। दोनों पहले की घटनाओं में अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। शहर वासियों का कहना है कि रानियां क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है, जिससे शहरवासी सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोरी, छीना झपटी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। शहरवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी रोष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma