श्री कपिल सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए कोलायत से पैदल यात्रा कर राजधानी पहुंचे तैराक रमण शर्मा
श्री कपिल सरोवर के जीर्णोद्धार-रखरखाव के लिए कोलायत से 11 दिन में 425 किमी पैदल यात्रा कर राजधानी पहुंचे तैराक रमण शर्मा


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। तीर्थ बचाओ संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले बीकानेर जिले के कोलायत के श्री कपिल सरोवर के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए कोलायत निवासी तैराक रमण शर्मा कोलायत से पद यात्रा कर जयपुर पहुंचे है। जयपुर पहुंचने पर उनका विभिन्न संगठनों और समाजों ने सम्मान किया। रमण शर्मा ग्यारह दिन में चार सौ पच्चीस किलोमीटर यात्रा कर जयपुर पहुंचे है। रास्ते में श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़, राजलदेसर एवं सीकर सहित दर्जनों कस्बों एवं गांवों में उनका स्वागत किया गया।

जयपुर पहुंचने पर रामराज्य महोत्सव समिति के संस्थापक जगदीश ए.पंचारिया , पं. जगदीश महाराज सहित कई लोगों के साथ मिलकर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया दीया कुमारी को कोलायत के श्री कपिल सरोवर के जीर्णोद्धार एवं उसे पर्यटन के दायरे में लेने के लिए ज्ञापन दिया। रमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने चालीस साल के अपने जीवन में कोलायत सरोवर में डूबे एक हजार उनतीस लोगों को शवों, पैंतीस गायों एवं चौदह ऊंटों की लाशें निकाली है। लगभग पांच सौ डूबते हुए लोगों को जिंदा निकालकर बचाया है। कोलायत के श्री कपिल सरोवर में हो रही घटनाएं स्थानीय प्रशासन एवं राजनीति उपेक्षा के कारण हो रही है। तालाब में जमी हुई हरी काई की फिसलन एवं कमल की जड़ों के जाल के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।

मोदी-शाह-योगी का खून से बनाया चित्र

उल्लेखनीय है कि रमन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का चित्र अपने खून से बनाया है। वे जल्द ही उन्हें भेंट करने के लिए दिल्ली भी पैदल यात्रा करके जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश