Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 1 अगस्त (हि.स.)। समाज में बढ़ती सामाजिक बुराइयों पर गंभीर चिंता जताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक शाम लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर सरकार, पुलिस और नागरिक प्रशासन से गोवंश तस्करी में खतरनाक वृद्धि युवाओं में नशीली दवाओं की बढ़ती समस्या और क्षेत्र में असामाजिक एवं अपराधी व्यवहार के प्रसार से निपटने के लिए तत्काल और सक्रिय हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।
गोवंश तस्करी न केवल कानून के उल्लंघन का मामला है बल्कि यह क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं और शांति को भी ठेस पहुँचा रही है। प्रशासन को ऐसे नेटवर्कों पर नकेल कसने के लिए तेज़ी से और दृढ़ता से कार्रवाई करनी चाहिए। इसी तरह नशीली दवाओं का व्यापार चुपचाप हमारे युवाओं को बर्बाद कर रहा है अगर हम अभी कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम एक पूरी पीढ़ी खो देंगे उन्होंने चेतावनी दी।
अन्य प्रतिनिधिमंडलों के अलावा जानीपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिडिल स्कूल में उखड़े हुए सफेदा के पेड़ों का मुद्दा उठाया। प्लौरा टॉप के एक प्रतिनिधिमंडल ने गलियों और नालियों के निर्माण और गली की तारबंदी करने का अनुरोध किया। आज़ाद कॉलोनी प्लौरा टोक के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और स्थापना का अनुरोध किया। वज़ीर लेन के प्रतिनिधिमंडलों ने लोहे की जाली और नई स्ट्रीट लाइटों की मांग की। ओम विहार विजय नगर तालाब तिल्लो के एक प्रतिनिधिमंडल ने कई महीनों से पानी की पाइपों के लीक होने की शिकायत की।
शाम लाल शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष उठाया जाएगा और समाधान होने तक उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उत्तरदायी शासन और जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुँच बनाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि ऐसे मंच नागरिकों और प्रशासन के बीच सेतु का काम करते रहेंगे।
जनता दरबार का संचालन स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी इंजीनियर दिल बहादुर जामवाल ने किया। उन्होंने कहा कि अनियमित जलापूर्ति और पंपिंग स्टेशनों में बार-बार होने वाली तकनीकी खराबी से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को अपनी निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता