उधमपुर के त्रिल्ला गाँव में मूसलाधार बारिश के बाद कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त
उधमपुर के त्रिल्ला गाँव में मूसलाधार बारिश के बाद कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त


उधमपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के त्रिल्ला गाँव में मूसलाधार बारिश के बाद कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गाँव की निवासी शारदा देवी ने अपना घर पूरी तरह ढह जाने के बाद अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि हमारा घर पूरी तरह ढह गया है। अब हम अपने बच्चों को कहाँ रखेंगे। जहाँ हमने अपना सामान रखा था, वहाँ भी दरारें पड़ गई हैं। पहले एक दीवार गिरी और फिर दूसरी।

शारदा देवी के बेटे पवन कुमार जिनका घर मलबे में तब्दील हो गया ने सरकार से तत्काल राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा भारी बारिश के कारण मेरा घर ढह गया है। कृपया हमारी यथासंभव मदद करें और हमें रहने के लिए जगह प्रदान करें। हम मांग करते हैं कि सरकार हमें आवास प्रदान करे और तब तक हमारे लिए टेंट की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि नुकसान सिर्फ़ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं है। पहाड़ी ज़िले में चल रहे मानसून से हुई तबाही के पैमाने को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हमारे गाँव में 3-4 और घर भी गिर गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता