सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप 2025 का कार्यक्रम घोषित, 22 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारत सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप का गत विजेता है


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) ने 15 से 27 सितंबर तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली अंडर-17 सैफ चैम्पियनशिप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में सात देशों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही समूह में होंगे।

सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप ग्रुप:

ग्रुप A: बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका।

ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान।

प्रत्येक ग्रुप की टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी, जबकि प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप चरण के बाद के सभी मैच सिंगल-लेग एलिमिनेटर होंगे, जिनमें अतिरिक्त समय और निर्धारित समय के बाद ड्रॉ होने की स्थिति में पेनल्टी शूटआउट का प्रावधान होगा। मेज़बान श्रीलंका पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा और टूर्नामेंट के सभी मैच रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएँगे।

सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप कार्यक्रम:

ग्रुप चरण:

15 सितंबर - शाम 7:00 बजे - नेपाल बनाम श्रीलंका - ग्रुप ए

16 सितंबर - दोपहर 3:00 बजे - भारत बनाम मालदीव - ग्रुप बी

16 सितंबर - शाम 7:00 बजे - पाकिस्तान बनाम भूटान - ग्रुप बी

18 सितंबर - शाम 7:00 बजे - बांग्लादेश बनाम नेपाल - ग्रुप ए

19 सितंबर - दोपहर 3:00 बजे - पाकिस्तान बनाम मालदीव - ग्रुप बी

19 सितंबर - शाम 7:30 बजे - भूटान बनाम भारत - ग्रुप बी

21 सितंबर - शाम 7:00 बजे - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - ग्रुप ए

22 सितंबर - दोपहर 3:00 बजे - भारत बनाम पाकिस्तान - ग्रुप बी

22 सितंबर - शाम 7:30 बजे - भूटान बनाम मालदीव - ग्रुप बी

नॉकआउट:

सेमीफाइनल 1 - 25 सितंबर - दोपहर 3:00 बजे - ग्रुप ए का विजेता बनाम ग्रुप बी का उपविजेता

सेमीफाइनल 2 - 25 सितंबर - शाम 7:30 बजे - ग्रुप बी का विजेता बनाम ग्रुप ए का उपविजेता

फाइनल - 27 सितंबर - शाम 6:00 बजे - सेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता

गत विजेता भारत अपने अभियान की शुरुआत मालदीव के खिलाफ करेगा। ब्लू कोल्ट्स ने भूटान में पिछले संस्करण में बांग्लादेश को हराया था, जिसमें मोहम्मद कैफ और मोहम्मद अरबाश ने पिछले साल सितंबर में 2-0 से जीत हासिल की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे