मजबूत लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में लुढ़के पटेल केम के शेयर
मजबूत लिस्टिंग के बाद पटेल केम के शेयरों पर बना बिकवाली का दबाव


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। फार्मास्युटिकल एक्सीपीएंट्स और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी पटेल केम स्पेशियलिटीज लिमिटेड के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि, लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निवेशकों की खुशी फीकी पड़ गई।

आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 84 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 31 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 110 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के करीब पटेल केम स्पेशियलिटीज के शेयर फिसल कर 104.55 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इस गिरावट के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशकों को अभी तक के कारोबार में 24.46 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

पटेल केम स्पेशियलिटीज लिमिटेड का 59 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 29 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 167 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ये पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का था। इसके तहत कुल 70 लाख शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

पटेल केम स्पेशियलिटीज लिमिटेड की ये लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक ही रही। ग्रे मार्केट के आंकड़ों के अनुसार लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 111 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो कि इसके आईपीओ प्राइस से करीब 32 प्रतिशत अधिक था। आईपीओ लॉन्च होने से एक दिन पहले कंपनी ने 8 एंकर निवेशकों से 16.69 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके तहत एंकर निवेशकों को 19.87 लाख शेयर आवंटित किए गए। इन एंकर निवेशकों में बंगाल फाइनेंस, मेरु इनवेस्टमेंट फंड, जील ग्लोबल ऑपर्च्यूनिटीज फंड, नेक्टा ब्लूम और बेलग्रेव इनवेस्टमेंट फंड शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक