अधिकारियों के संयुक्त दल ने अलवर शहर का किया दौरा, जलभराव व साफ-सफाई का लिया जायजा
Alwar


Alwar


अलवर , 1 अगस्त (हि.स.)। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर, नगर निगम आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी अलवर ने नगर निगम की टीम के साथ शहर का सघन दौरा कर जलभराव की स्थिति व साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लेकर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार नरूका एवं उपखंड अधिकारी ऐश्वर्यम प्रजापति ने शहर में तिजकी शमशान घाट, जेल सर्किल से अंबेडकर सर्किल, भगत सिंह सर्किल, नंगली सर्किल, एसएमडी सर्किल तक के आसपास के क्षेत्रों, एसएमडी सर्किल से ज्योतिबा राव फूले सर्किल, गायत्री मंदिर रोड, बस स्टैंड, घंटाघर, काशीराम सर्किल होते हुए भगत सिंह सर्किल तक के आसपास के क्षेत्रों में दौरा किया। अधिका‍रियों ने जलभराव एवं वर्षा पानी एकत्रित होने की समस्या के निराकरण के लिए पानी निकासी की व्यवस्था के वैकल्पिक इंतजाम कराने व साफ-सफाई व्यवस्था के संबध में अधिकारी-कार्मिकों को अलर्ट रहकर आमजन से संपर्क बनाए रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि अवरूद्घ होने तुरन्त नाले व नालियों के सफाई कराई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने भगत सिंह सर्किल से अग्रसेन सर्किल होते हुए नमन होटल तक के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को जांचकर नमन होटल के पास हुए गड्ढे को तत्काल रूप से भरवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था करने एवं जलभराव की स्थिति में प्रभावित होने वाले लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से रूबरू होकर आश्वस्त किया कि वर्षाजल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर शीघ्र ही निकासी किये जाने के लिये पर्याप्त संसाधनों का उपयोग व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार