ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ईयर फोन लगाकर पार रहा था पटरियां, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रेन की टक्कर से युवक उछलकर दूर जाकर गिरा। जिससे चेहरा बिगड़ने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि धानक्या रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने लाश मिलने की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश