जीडीसी हीरानगर में संगोष्ठी के साथ शुरू हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
Independence Day celebrations began with a seminar at GDC Hiranagar


कठुआ/हीरानगर 01 अगस्त (हि.स.)। राजकीय जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर ने अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी के साथ की जिसका विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका था।

इस कार्यक्रम के साथ कॉलेज में सप्ताह भर चलने वाली देशभक्ति गतिविधियों का आधिकारिक शुभारंभ हुआ। संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना और स्टाफ सदस्यों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने संगोष्ठी में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें से 12 छात्रों ने बड़े उत्साह और सुंदर उद्धरणों के साथ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शबी शर्मा और राजन शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम, चिन्मय शर्मा द्वितीय और दक्षी तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने अपने संबोधन में प्रगतिशील समाज की रीढ़ के रूप में युवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा मस्तिष्कों को अपनी ऊर्जा और रचनात्मकता को सामाजिक परिवर्तन, नवाचार और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में लगाना चाहिए। यह कार्यक्रम कॉलेज के स्वतंत्रता दिवस समारोह सप्ताह की एक सार्थक शुरुआत थी, जिसका समापन 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया