आवासीय अभियंता से मारपीट के विरोध में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन
आवासीय अभियंता से मारपीट के विरोध में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन ने किया ​विरोध—प्रदर्शन


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवासीय अभियंता (आरई) संग हुई मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बोर्ड कर्मचारी संगठन ने धरना देकर विरोध— प्रदर्शन कर मारपीट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी करवाने और कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में जुटे कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए और आवासीय अभियंता संग हुई मारपीट का विरोध जताया।

संघ अध्यक्ष दशरथ कुमार ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रताप नगर सेक्टर-7 में वृक्षारोपण कार्यक्रम था। जहां शंकर लाल मीणा ने आकर पहले तो कार्यक्रम को रुकवाया और उसके बाद इंजीनियर और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों संग झगड़ा करके इंजीनियर संग मारपीट की। इस घटना को एक सप्ताह हो गए, लेकिन बोर्ड प्रशासन ने अब तक आरोपित शंकर लाल को गिरफ्तार करवाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की।

अगर बोर्ड प्रशासन की ओर से जल्द ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कर्मचारी संघ आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेगा। इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी, रमेश चन्द शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में बोर्ड के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश