हेमा मालिनी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
हेमा मालिनी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन


उदयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार सुबह प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन कर मंदिर परिसर में प्रभु के चरणों में विनम्रतापूर्वक नमन किया।

दर्शन पश्चात वे महाप्रभुजी की बैठक में पहुंची, वहां श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने मंदिर परंपरा अनुसार उन्हें रजाई ओढ़ाकर, उपरणा भेंट किया और प्रसाद प्रदान कर प्रभु कृपा का प्रतीकात्मक स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सीआई मोहनसिंह, बलदेव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दर्शन के बाद जैसे ही हेमा मालिनी बाहर निकलीं, उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्हें देखने और मिलने उमड़ पड़ी। कई श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री कृष्णा’कहते हुए उनका अभिवादन किया और अपनी आत्मीय भावनाएं साझा कीं। अभिनेत्री ने भी पूरे स्नेह से सभी के भावों का सम्मान किया और हाथ जोड़कर ‘जय श्री कृष्णा’कहकर उत्तर दिया। दर्शन पश्चात हेमा मालिनी पुनः रवाना हो गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता