कनाडियन ओपन 2025: 14 डबल फॉल्ट के बावजूद कोको गॉफ प्री-क्वार्टरफाइनल में
अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ


मॉन्ट्रियल, 1 अगस्त (हि.स.)। नेशनल बैंक ओपन (कनाडियन ओपन) में अमेरिका की टॉप सीड और विश्व नंबर-2 कोको गॉफ ने गुरुवार को एक बार फिर मुश्किल हालात में शानदार जुझारूपन दिखाया। रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा के खिलाफ गॉफ ने 14 डबल फॉल्ट किए, लेकिन इसके बावजूद 4-6, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

मैच के बाद गॉफ ने कहा, यह वाकई कठिन मुकाबला था। मैं मानसिक रूप से मजबूत रही, खासकर रिटर्न गेम में। मेरी सर्विस में सुधार की ज़रूरत है, लेकिन फिलहाल जीत से खुश हूं।

फ्रेंच ओपन जीतने के बाद गॉफ बर्लिन और विम्बलडन में अपने शुरुआती मैच हार चुकी थीं। ऐसे में यह जीत उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही। गॉफ ने कहा, जब मेरा एक हिस्सा कमजोर हो और फिर भी मैं मैच जीत रही हूं, तो सोचिए जब सब कुछ सही चलेगा, तो मैं क्या कर सकूंगी।

अब गॉफ का सामना 18 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी विक्टोरिया मबोको से होगा, जिन्होंने मैरी बौजकोवा को 1-6, 6-3, 6-0 से हराया। मबोको टूर्नामेंट में बची आखिरी कनाडाई खिलाड़ी हैं।

इस बीच, अमेरिका की मैकार्टनी केसलर ने चौथी वरीयता प्राप्त रूस की मिर्रा आंद्रेवा को 7-6 (5), 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अब केसलर का मुकाबला यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 15वीं वरीयता प्राप्त डारिया कसात्किना को 3-6, 6-3, 7-6 (4) से हराया।

यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्सका ने आठवीं वरीयता प्राप्त एमा नवारो को 7-5, 6-4 से हराया। अब उनका मुकाबला नौवीं वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की एलेना राइबाकिना से होगा, जिन्होंने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6-0, 7-6 (5) से हराया।

दसवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना ने रूस की कमिला राखिमोवा को 7-5, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

दो दिन पहले अमेरिकी खिलाड़ी डेनिएल कॉलिन्स के खिलाफ 23 डबल फॉल्ट और तीन सेट के थ्रिलर मैच से गुजरने वाली गॉफ ने इस बार भी एक सेट और ब्रेक से पिछड़ने के बावजूद वापसी की और अपनी लय को कायम रखते हुए अंतिम-16 में प्रवेश किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे