जुलाई में जीएसटी संग्रह 7.5 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये
जीएसटी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली 01 अगस्‍त (हि.स)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई में बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर इसमें 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था।

जीएसटी महानिदेशालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई महीने में जीएसटी राजस्‍व संग्रह बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.5 फीसदी की वृद्धि है। इस साल जून के मुकाबले जुलाई का जीएसटी संग्रह 11 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। पिछले महीने जून में 1.84 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वसूला गया था। जुलाई के जीएसटी संग्रह में एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 99,250 करोड़ रुपये, केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से 33,450 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से 41,600 करोड़ रुपये और उपकर से 21,700 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए। इस दौरान रिफंड 66.8 फीसदी बढ़कर 27,147 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पहले 16,275 करोड़ रुपये था।

जीएसटी महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार आयात से प्राप्त आईजीएसटी में 10.3 फीसदी की वृद्धि हुई, जो मजबूत सीमा-पार व्यापार को दर्शाता है। घरेलू रिफंड में 117.6 फीसदी की वृद्धि हुई तथा निर्यात-संबंधी रिफंड में 20 फीसदी की वृद्धि हुई। यह आंकड़ा निरंतर आर्थिक गतिविधि और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अनुपालन को दर्शाता है।

उल्‍लेखनीय है कि लगातार सातवें महीने जीएसटी संग्रह 1.8 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है, लेकिन यह वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में प्राप्त 2.1 लाख करोड़ रुपये के औसत से कम था। अप्रैल में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह 2.37 लाख करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले महीने जीएसटी लागू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। देश में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर