2 से 15 अगस्त तक पूरे जिले में मनाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान
From 2nd to 15th August, every household tricolor campaign will be celebrated in the entire district


कठुआ, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन कठुआ ने आगामी हर घर तिरंगा अभियान के लिए एक व्यापक योजना शुरू की। यह अभियान इस राष्ट्रव्यापी पहल के तहत 2 से 15 अगस्त 2025 तक पूरे जिले में मनाया जाएगा।

इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने गतिविधियों के चरणबद्ध कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की और अभियान को उचित तरीके से मनाने में सभी हितधारकों की सामूहिक भूमिका पर जोर दिया। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 2 से 7 अगस्त तक, दूसरा चरण 8 से 12 अगस्त तक और अंतिम चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक चरण में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विषयगत और समन्वित गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस अभियान के तहत घरों, इमारतों और कार्यालयों की सजावट, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन, 6 और 7 अगस्त को राखी बनाने और राखी बांधने के कार्यक्रम, बाइक रैलियाँ, सेल्फी विद तिरंगा पहल और विभिन्न स्थानों पर औपचारिक ध्वजारोहण सहित कई देशभक्ति गतिविधियों की योजना बनाई गई है। इस अभियान में सरकारी भवनों और प्रतिष्ठित स्थलों को तिरंगे के रंग में भी सजाया जाएगा। बैठक में अभियान के दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें आम जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों का भी उल्लेख किया गया है। एडीसी ने भारतीय ध्वज संहिता के पालन पर जोर दिया और सभी विभागों व शैक्षणिक संस्थानों से राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने और अभियान की पूरी अवधि के दौरान उचित प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। एडीसी ने अभियान को सफल बनाने के लिए विभागों, संस्थानों और जनता के बीच तालमेल और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर एसीआर कठुआ विश्व प्रताप सिंह, एसीडी अखिल सदोत्रा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया