Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली 01 अगस्त (हि.स)। विदेशी मुद्रा भंडार में तीन हफ्ते बाद इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 2.703 अरब डॉलर बढ़कर 698.192 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 25 जुलाई को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.703 अरब डॉलर बढ़कर 698.192 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.183 अरब डॉलर घटकर 695.489 अरब डॉलर रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक 25 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.316 अरब डॉलर बढ़कर 588.926 अरब डॉलर हो गया। स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.206 करोड़ डॉलर बढ़कर 85.704 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.6 अरब डॉलर बढ़कर 18.809 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 5.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.753 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर