मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए निगम ने 117 वार्डो में करवाई फोगिंग और एंटीलार्वा दवा का छिड़काव
फाेगिंग


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। बारिश के दौरान आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए ग्रेटर नगर निगम ने कमर कस ली है। ग्रेटर निगम द्वारा अपने 117 वार्डों में 1081 जगहों पर फोगिंग और एंटीलार्वा दवा का छिड़काव करवाया गया है।

ग्रेटर निगम आयुक्त डॉं. गौरव सैनी ने बताया कि मलेरिया शाखा द्वारा सम्पूर्ण ग्रेटर क्षेत्र के 150 वार्डो में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए फोगिंग कार्य 6 व्हीकल माउन्टेड और 8 पोर्टेबल फोगिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक छिडकाव कार्य एवं रूके हुए पानी में एन्टीलार्वा एक्टीविटिज का कार्य प्रभावी रूप से नियमित रुप से करवाया जा रहा है। फोगिंग कार्य नियमित रुप से दो पारियों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वार्ड के जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार प्रतिदिन 3 से 4 वार्डो में भी फोगिंग एवं रूके हुऐ पानी में एन्टीलार्वा एक्टीविटिज का कार्य किया जा रहा है। फोगिंग प्रोग्राम का प्रथम चरण 15 जुलाई से प्रारम्भ किया गया था अब तक 117 वार्डों में फोगिंग कार्य के साथ-साथ 1081 जगहों पर एंटीलार्वा एक्टीविटिज, कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कार्य, वार्डों के गंदे स्थानों एवं नालों में जला हुआ ऑयल, फिनाईल व टेमाफास का छिडकाव करवाया जा चुका है फोगिंग का प्रथम चरण 5 अगस्त तक चालू रहेगा। इसके लिए मलेरिया शाखा मानसून से पूर्व ही सभी तैयारिया पूरी कर कार्य में जुट चुकी थी। इन सभी कार्यो के साथ-साथ शहर के छोटे-बडे कचरागाहों, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों एवं बडे नालों पर दो वाटर टैंकरों की सहायता से नियमित कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करवाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश