फिच ने भारत के जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.3 फीसदी किया
फिच रेटिंग्स के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली 01 अगस्‍त (हि.स)। देश की अर्थव्‍यस्‍था को लेकर फिच रेटिंग्स ने नया अनुमान जारी किया है। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया है। फिच रेटिंग्स ने अप्रैल में अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में जीडीपी वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान जतााया था।

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को जारी इंडिया कॉरपोरेट्स क्रेडिट ट्रेंड्स रिपोर्ट में कहा, हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहेगी। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उसे अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ का भारतीय कंपनियों पर सीमित प्रत्यक्ष प्रभाव दिखाई देता है।

एजेंसी ने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचागत खर्च से सीमेंट और निर्माण सामग्री, बिजली, पेट्रोलियम उत्पाद, इस्पात और इंजीनियरिंग एवं निर्माण (ईएंडसी) कंपनियों की मांग में मजबूती आएगी। फिच ने अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव के बारे में कहा कि उसे उम्मीद है कि उच्च अमेरिकी टैरिफ से उसके द्वारा रेटिंग प्राप्त भारतीय कंपनियों पर सीमित प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि अमेरिकी निर्यात जोखिम सामान्यतः कम से मध्यम स्तर का है।

उल्लेखनीय है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर