Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 1 अगस्त (हि.स.) । OLX पर फ्लैट किराए पर देने का विज्ञापन डालना रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को भारी पड़ गया। आर्मी ऑफिसर बनकर ठगों ने छात्रा से भरोसा जीतने के बाद ‘रिवर्स पेमेंट’ के नाम पर 85 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होते ही छात्रा ने साइबर पोर्टल पर शिकायत की और बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बिहार के पटना जिले की रहने वाली रीतिका बरेली स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसने OLX पर अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए एक पोस्ट डाली थी। कुछ ही देर में दीपक बजरंग नामक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को आर्मी अफसर बताते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड और CISF आईडी कार्ड की फोटो भेजकर भरोसा दिलाया।
आरोपी ने बताया कि वह महाराष्ट्र से बिहार ट्रांसफर होकर आ रहा है और रीतिका का फ्लैट किराए पर लेना चाहता है। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति योगेश कुमार जोशी ने खुद को आर्मी अकाउंटेंट बताते हुए कहा कि सेना की ओर से सिक्योरिटी मनी और तीन महीने का एडवांस किराया एक साथ भेजा जाएगा, लेकिन इसके लिए ‘रिवर्स पेमेंट’ जरूरी है ताकि सिस्टम पेमेंट रिलीज कर सके।
ठगों की बातों में आकर रीतिका ने तीन बार में कुल 85,345 रुपये गूगल पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए। ट्रांजैक्शन के बाद जब आरोपी फोन से गायब हो गए तो छात्रा को ठगी का अंदेशा हुआ। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला संगठित साइबर ठगी और फर्जी पहचान से जुड़ा है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की डिटेल निकाली जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार