थानागाजी थाना परिसर में कांस्टेबल को लगी गोली, जयपुर रैफर
अलवर. एम्बुलेंस में घायल कांस्टेबल।


अलवर , 01 अगस्त (हि.स.)। जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दयाराम गुर्जर को हथियार की हैंडलिंग के दौरान अचानक गोली लग गई। हादसा थाने परिसर में ही हुआ, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गोली लगने के बाद घायल कांस्टेबल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एसपी सुधीर चौधरी ने दी जानकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा प्रथम दृष्टि में हथियार की हैंडलिंग के दौरान हुआ है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। घायल कांस्टेबल की मेडिकल स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। अभी फिलहाल कांस्टेबल की सेहत सुधार जरुरी हैं। फिलहाल पुलिस विभाग इस गंभीर हादसे को लेकर सतर्क हो गया है और हथियारों की हैंडलिंग को लेकर नियमों की समीक्षा की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार