उत्तर पश्चिम रेलवे का स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में स्वच्छता अभियान
उत्तर पश्चिम रेलवे का स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान


बीकानेर, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष्‍य में एक से पंद्रह अगस्त 2025 तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस स्वच्छता अभियान में प्लेटफार्मों और रेलवे स्टेशनों

के अंदर व उनकी सीमा से आगे स्वच्छता सुनिश्चित करने और रेल पटरियों तथा उसके आसपास से, विशेष कर नगर पालिका के क्षेत्र से, कचरा हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। महाप्रबंधक ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने तथा अन्य व्यक्तियों को भी शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

शपथ कार्यक्रम में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, मनीष राजवंशी, मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर ( फ्रेट एवं ईएनएचएम), सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों, कारखानो, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनो एवं रेलवे कॉलोनी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी,संयुक्त श्रमदान, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम आदि शामिल हैं। साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से कोच और स्टेशनों को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान तथा स्थानीय निकायों के साथ संयुक्त स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही रेलवे के खानपान इकाइयों, पैंट्री कारों , बेस किचेन आदि का निरीक्षण, स्वच्छता कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव