Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांसवाड़ा, 1 अगस्त (हि.स.)।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस किस्त में राजस्थान के करीब 75 लाख किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर इस किस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे।
वहीं, राजस्थान में इस अवसर पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए मंत्री दक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब राज्य सरकार की ओर से किसानों को हर साल 12,000 रुपए की राशि दी जाएगी, जो कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।
इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष